Thursday, 21 May 2015
प्रवेसोत्सव रेली से संबंधित कुछ नारे : Some SlogansAbout '' 'कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार' ‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’ ‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’ ‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’ ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा' 'घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ', 'पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी' 'पढेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे' ‘अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप' ‘शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे’ '21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार’ ‘हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ ‘लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प, यही अभियान’ ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’ ‘हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ 'हम भी स्कूल जाएंगे, पापा का मान बढ़ाएंगे’ 'दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे' 'मिड डे मील हम खाएंगे, स्कूल में पढ़ने जाएंगे' 'शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी हैँ' 'सर्व शिक्षा का है कहना, पढ़ने जायें भाई बहना' 'सर्व शिक्षा का अभियान, सबको मिले प्राथमिक ज्ञान' 'पापा सुनलो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी' 'बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो' 'हम बच्चों का नारा है, शिक्षा - अधिकार हमारा है'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ભષાદીપ
click here અહીં ક્લિક કરો
-
ALL EDUCATION NEWS: KRIYATMAK SANSODHAN VANSADA PRIMARY SCHOOL WORD FI... : KRIYATMAK SANSODHAN VANSADA PRIMARY SCHOOL ધોરણ ૬ ના બાળકો પ્ર...
No comments:
Post a Comment